चार्मिंग फीचर्स से KTM को धुल चटाने आयी Suzuki GSX 125R बाइक – धाकड़ 125CC इंजन के साथ मिलेगा Digital डिस्प्ले

Suzuki GSX 125R Price: केटीएम जैसे स्पोर्टी बाइक को टक्कर देने के लिए सुजुकी कंपनी ने अपनी जीएसएक्स 125 आर बाइक को फाइनली भारतीय टू व्हीलर सेक्टर में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपको बेहद ही एडवांस फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है, यदि आप भी कम से कम कीमत में एक स्पोर्टी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकती हैं।

सुजुकी कंपनी ने अपनी जीएसएक्स 125 आर लेटेस्ट बाइक में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है जो इसके इंजन को बेहद रिलायबल और वाइब्रेशन रहित बनता है। इस बाइक की सबसे खास बात है कि यह 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बेहतरीन माइलेज निकाल कर दे देती है, अगर आप भी पैसे बचाने में माहिर है तो यह बाइक आपको माइलेज के मामले में कभी निराश नहीं करेगी।

Suzuki GSX 125R Price

Suzuki GSX 125R Price

पूरी तरीके से स्पोर्ट्स बाइक्स जैसा लुक बनाने के लिए जीएसएक्स 125 आर पर काफी सारे ग्राफिक्स और एलिमेंट्स का उपयोग किया है। इसमें फुल-लेड हेडलाइट और डीआरएल देखने के लिए मिल जाते हैं जो काफी स्टाइलिश लुक ऑफर करते हैं साथ में एयरोडायनामिक बॉडी पैनल्स दिए गए हैं एवं स्प्लिट सीट और रियर हाई फेंडर भी मौजूद है। इस बाइक का खुला हुआ हैंडलबार और एग्रेसिव राइडिंग पोजीशन राइडर्स को अच्छी पकड़ देता है।

पावरफुल इंजन

जीएसएक्स 125 आर बाइक को संचालित करने के लिए कंपनी ने इसमें 124cc वाला सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन इंजन दिया है जो अपनी क्षमता के अनुसार 13.6 पीएस की पावर और 11.5 का न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है वहीं इसकी इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी लगा हुआ मिल जाता है इस बाइक में लगभग 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का सर्टिफाइड माइलेज मिलने वाला है और इसमें 11 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलेगी।

कनेक्टिविटी के बेहतरीन

जीएसएक्स 125 आर बाइक में कनेक्टिविटी के एक से बढ़िया एक फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे की एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलॉय व्हील्स, डिजिटल ट्रिप मीटर, डुएल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और बैक दोनों साइड डिस्क ब्रेक, डिजिटल ओडोमीटर, पास स्विच और डिजिटल टेकोमीटर इत्यादि।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

सुजुकी की इस बाइक में आगे वाले साइड पर मजबूत क्वालिटी वाले इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का उपयोग किया है एवं पीछे वाले साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट मिल जाता है ब्रेकिंग के तौर पर 290 मीमी की डिस्क का प्लेट लगाई गई है और रियर वाली साइड में 187 मीमी डिस्क ब्रेक मौजूद है जो भारतीय मार्केट की सड़कों पर इस बाइक को अच्छी पकड़ देता है।

कीमत एवं फाइनेंस प्लान

जीएसएक्स 125 आर बाइक की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम ₹1.30 लाख से प्रारंभ हो जाती है अगर आपका बजट कम है तो चिंता ना करें क्योंकि आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के साथ केवल ₹20000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट भुगतान करके खरीद सकते हैं इसके पश्चात हर महीने ₹4,500/माह इंस्टॉलमेंट का भुगतान करना होगा। इस बाइक की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।

Also Read:

रद्दी के भाव घर आया नया मेहमान…! सिर्फ ₹15,000 में Honda Activa 6G स्कूटर, मिलेगा 65 kmpl का तगड़ी माइलेज और 140km का रेंज

भारत का नया परफॉर्मेंस किंग POCO का 5G फोन! 90W फास्ट चार्जिंग, स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 और ₹3000 की शॉकिंग EMI पर

Leave a Comment