OLA से 10 गुना बेहतर, PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर, केवल ₹4041 की EMI में, 201 किलोमीटर की रेंज के साथ

PURE EV EPluto 7G: आज के समय पर भारतीय टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को पूरा करने के लिए कई सारी कंपनियां अपने हाथ आजमा रही है। क्योंकि डीजल और पेट्रोल की कीमतें भी आसमान छू रही है जिसको देखते हुए अधिकतर नागरिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर बेहद आकर्षित हो रहे हैं। अगर आप भी एक अच्छी परफॉर्मेंस वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक दमदार विकल्प साबित हो सकता है।

PURE EV EPluto 7G Review इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 201 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज निकाल कर देता है। इस समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बेहतरीन फाइनेंस प्लान ऑफर किया जा रहे हैं जिसके चलते अब आप इसे केवल ₹4041 की मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद पाएंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारियां आप बन रहे इस आर्टिकल के अंत तक।

PURE EV EPluto 7G

PURE EV EPluto 7G Review

PURE EV EPluto 7G स्कूटर का डिजाइन बेहद ही आकर्षक और आधुनिक रखा गया है, इसका दमदार स्टाइलिश लुक और कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे शहरी ट्रैफिक के अनुसार अनुकूल बनता है। डिजाइन की अतिरिक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाता है जिसमें बैटरी चार्ज, स्पीड, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित होती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन लगभग 110 किलोग्राम के आसपास का होने वाला है और यह अधिकतम 250 किलोग्राम तक वजन उठाने में सक्षम है।

यह भी पढ़े: सिर्फ ₹5999 में…! 8GB RAM + 50MP कैमरा और P-OLED डिस्प्ले 

PURE EV EPluto 7G Fichres

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स की बात करें तो यहां पर 5 इंच टीएफटी डिस्पले, कैरी हुक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस इग्निशन, रिमोट स्टार्ट, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पुश बटन स्टार्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस, अंडर सीट स्टोरेज भी दिया जाता है जिसमें आप अपने सभी जरूर के समान को रख पाएंगे। इसके अतिरिक्त राइडिंग मोड्स, लो बैट्री इंडिकेटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे हाईटेक एडवांस फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले हैं।

PURE EV EPluto 7G Power & Performance

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को संचालित करने के लिए इसमें कंपनी ने नॉर्मल BLDC (Brushless DC) मोटर को जोड़ा है जो अपनी क्षमता के अनुसार 1.5kW की नॉमिनल पावर और 2.2kW की पीक पावर उत्पन्न करने में सक्षम है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर को डायरेक्ट 60V 2.5kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ कनेक्ट किया गया है।

कंपनी के अनुसार यह PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 2 घंटे में पूरी तरीके से चार्ज हो जाता है। एक बार फुल चार्ज हो जाने के दौरान आप इसे अधिकतम 201 किलोमीटर तक चला पाएंगे। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर लगभग 3 साल या फिर 50000 किलोमीटर तक की वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसकी बैटरी में ip67 का प्रोटेक्शन लगाया गया है जो इस कीचड़ और पानी से सुरक्षित रखती हैं।

PURE EV EPluto 7G Suspension & Breking System

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट की कच्ची और पक्की सड़कों पर बेहतरीन स्टेबिलिटी बनाए रखने के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन दिया है। जिसके साथ आपको बेहद ही आरामदायक यात्रा का एक्सपीरियंस मिलता है ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिल जाएगा जो इस बेहतरीन कंट्रोलिंग करने में सहायता करते हैं।

यह भी पढ़े: 220MP कैमरा व 8000mah बैटरी, सिर्फ ₹1550 की EMI पर

PURE EV EPluto 7G Price & EMI

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत ₹77,999 से ₹1,14,999 तक पहुंच जाती है जो वेरिएंट्स और परफॉर्मेंस के अनुसार निर्भर करती हैं।

यदि आपका बजट कम है तो केवल ₹30000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट भुगतान करके आप इसे घर ला सकते हैं इसके पश्चात बची हुई राशि 8% इंटरेस्ट रेट पर ऑफर की जाती है और हर महीने केवल ₹4041 रुपए की मंथली इंस्टॉलमेंट का भुगतान करके आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बना सकते हैं।

Leave a Comment