गरीबों अब हो जाओ खुश! सिर्फ ₹1551 की मंथली EMI पर मिलेगा Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार 88km रेंज के साथ

Okaya Freedum Electric Scooter: हमारे भारत देश में तेजी से बदलते हुए टेक्नोलॉजी और बढ़ती हुई डीजल पेट्रोल की कीमतें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर मजबूर कर देती हैं। आज के समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना जरूरत ही नहीं है, बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए भी इलेक्ट्रिक स्कूटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अब सूझबूझ से काम लेते हुए आप भी सबसे सस्ता Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।

Okaya कंपनी की ओर से आने वाला Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहद किफायती, भरोसेमंद और फीचर-पैक विकल्प के रूप में सामने आया है। अगर आपका बजट बेहद ही कम है, और आप लो बजट में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो Okaya Freedum की दमदार रेंज आपका दिल जीत लेंगा। क्योंकि यह सिंगल चार्ज में लगभग 88 से 90 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज निकाल कर देता है, जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात है।

Okaya Freedum प्रीमियम डिजाइन बिल्ड क्वालिटी

Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी मॉडर्न और यूथफुल होने वाला है, इसमें एयरोडायनामिक फ्रंट फेस, LED हेडलाइट, और फंकी कलर विकल्प मिल जाते हैं, जो इसे एक यूनिक अपील लुक ऑफर करते हैं। इसमें मिलने वाले ग्रैब रेल्स और एलईडी DRL लाइट्स रात्रि में काफी अच्छी विजिबिलिटी निकाल कर देते हैं।

Okaya Freedum परफॉर्मेंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसकी 48V 30Ah लिथियम आयन बैटरी होने वाली है, जो सिंगल चार्ज में लगभग 88 किलोमीटर की अपेक्षित रेंज निकाल कर देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहर के डेली यूसेज के लिए आप उपयोग कर सकते हैं, या फिर आप अपने ऑफिस, कॉलेज, बाजार या बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए भी इसे खरीद सकते हैं।

Okaya अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर लगभग 60000 किलोमीटर तक की वारंटी ऑफर कर रही है, और इसे संचालित करने के लिए पावरफुल 250W BLDC हब मोटर लगाई गई है। जो Smart Battery Management System (BMS) सुरक्षा के साथ आती है इसे चार्ज होने में केवल 3 घंटे का समय लगता है।

Okaya Freedum कनेक्टिविटी के महत्वपूर्ण फीचर्स

Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनेक्टिविटी के लिए सभी फीचर्स मौजूद है। जैसे की फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री इंडिकेटर स्टेटस की जानकारी प्रदर्शित होती है। साथ ही एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है, और रिवर्स मोड और वॉक-असिस्ट मोड, Keyless स्टार्ट फंक्शन, IP67 रेटेड वाटरप्रूफ बैटरी का सपोर्ट मिलने वाला है।

Okaya Freedum स्मूथ सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

सस्ता होने के बावजूद भी Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता नहीं करता सस्पेंशन की बात करें, तो आगे वाले साइड में Telescopic सस्पेंशन लगाया गया है। और पीछे वाली साइड में रियर शॉक एब्जॉर्बर देखने के लिए मिल जाते हैं। ब्रेकिंग के तौर पर फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक एवं वाइड फुटबोर्ड और सॉफ्ट सीट भी मौजूद है जो लंबी यात्रा को बेहद आसान बना देता है।

यह भी पढ़े: TATA Air Cooler: सिर्फ ₹499 में करे आर्डर…! मिलेगी 24 घंटे ठंडी हवा 0 बिजली बिल के साथ

Okaya Freedum कीमत और फाइनेंस प्लान

Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आपका भी हो सकता है, क्योंकि भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत ₹74,899 से प्रारंभ हो जाती है। जिसमें फाइनेंस प्लान के साथ केवल ₹9000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट का भुगतान करना होगा। इसके पश्चात बची हुई राशि ₹65,000 लोन के द्वारा ऑफर की जाती है, जिस पर वर्तमान समय में 9.7% (लगभग) ब्याज दर वसूला जा रहा है। और हर महीने केवल ₹1551 रुपए की मंथली इंस्टॉलमेंट का भुगतान करके आप इसे घर ला सकते हैं।

Leave a Comment